4 you - main to har mod par lyrics
तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,
तू सुनें न सुनें
तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
विमल
मुझे देख कर कह रहे हैं सभी
मुहब्बत का हासिल है दीवानगी
मुझे देख कर कह रहे हैं सभी
मुहब्बत का हासिल है दीवानगी
प्यार की राह में फूल भी थे मगर,
मैन कांटे चुने
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,
तू सुनें न सुनें
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
विमल
जहां दिल झुका था, वहीं दिल झुका
मुझे कोई सजदों से रोके का क्या
जहां दिल झुका था, वहीं दिल झुका
मुझे कोई सजदों से रोके का क्या
काश टूटे न वो आरज़ू ने मेरी,
ख़्वाब जो जैन बने
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,
तू सुनें न सुनें
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
Random Lyrics
- the macarons project - selepas kau pergi lyrics
- hiphop tamizha - from "meesaya murukku" lyrics
- fiston mbuyi - munsamba lyrics
- rostam - half-light lyrics
- bazra - 裸だけど王様 lyrics
- the hottman sisters - who i was lyrics
- ynug - true & through lyrics
- binx - scream lyrics
- gateway worship feat. kristy motta - tu amor me encuentra lyrics
- lijpe - tevreden lyrics