azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

4 you - main to har mod par lyrics

Loading...

तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,

तू सुनें न सुनें
तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
विमल
मुझे देख कर कह रहे हैं सभी
मुहब्बत का हासिल है दीवानगी
मुझे देख कर कह रहे हैं सभी
मुहब्बत का हासिल है दीवानगी
प्यार की राह में फूल भी थे मगर,
मैन कांटे चुने
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,
तू सुनें न सुनें
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
विमल
जहां दिल झुका था, वहीं दिल झुका
मुझे कोई सजदों से रोके का क्या
जहां दिल झुका था, वहीं दिल झुका
मुझे कोई सजदों से रोके का क्या
काश टूटे न वो आरज़ू ने मेरी,
ख़्वाब जो जैन बने
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदा
मेरी आवाज को, दर्द के साज़ को,
तू सुनें न सुनें
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं
मैं तो हर मोड़ पर तुझको दूंगा सदामैं



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...