a.o.d. & bhappa - mera mann lyrics
[bhappa & a.o.d. “mera mann” के बोल]
[chorus]
मेरा मन आजकल बात मेरी सुनता नहीं है
किसी के भी सामने ये खुलता नहीं है
मेरे मन, मेरी vibe में कोई घुलता नहीं है
लगता मुझे ऐसे कि कोई ख़ुद का नहीं है
साला, मैं, मेरी vibe आजकल ख़ुद जा रही है
गाने रोज़ बनाने की वो चुल जा रही है
with time, साली vibe वापस ख़ुद आ रही है
चुलें सारी वापस मेरी ख़ुद आ रही हैं
[verse]
तो थोड़ा time लाके मुझे दो अब
चाहता करना था मैं fun, i said, “let me roll up”
studio गया था late ’cause that’s how i show up
एक से बात नहीं थी बनी तो थे मारे दो तब
उसके बाद हुई थी munchies, खाने पड़े donuts
खाके छोड़े दो nuts, बोलें मेरे दो nuts
चाहिए थोड़ी+सी affection with the fn bonus
इन्हें चाहिए थोड़ा sloppy and i said कि “रो मत”
भाई, तू इसमें खो मत, अब नहीं है तू safe, तेरा हर बंदी काटी है
मिले तुझे aids, probably, वो यही चाहती है
पर मेरे में क्या खामी है? है मेरे में क्या?
पसंद तेरी है सहेली पर उसकी mummy मुझे चाहती है
rooh afza भी पिलाती है, अब ना पीयूँ क्या?
कल party है, घर आना, सुना है aunty जी भी आ रही हैं
[bridge]
मेरे को नहीं नहीं चाहिए, भाई, milf, मैंने नहीं माँगी कभी
अब वो मेरी problem नहीं है, भाई, कि milf को मैं चाहिए हूँ
[chorus]
मेरा मन आजकल बात मेरी सुनता नहीं है
किसी के भी सामने ये खुलता नहीं है
मेरे मन, मेरी vibe में कोई घुलता नहीं है
लगता मुझे ऐसे कि कोई ख़ुद का नहीं है
साला, मैं, मेरी vibe आजकल ख़ुद जा रही है
गाने रोज़ बनाने की वो चुल जा रही है
with time, साली vibe वापस ख़ुद आ रही है
चुलें सारी वापस मेरी ख़ुद आ रही हैं
Random Lyrics
- shock withdrawal - sullen lyrics
- knife girl - satisfied lyrics
- alex anwandter - unx de nosotrxs lyrics
- nipsey hussle - return of the swagg (mixed) lyrics
- волк на bmw (volk na bmw) - покурю и пойду (i’ll smoke and go) lyrics
- derialargon - ultime parole (interlude) lyrics
- gallo - feel me baby (extended mix) lyrics
- all saints - black coffee (the wideboys espresso mix) lyrics
- futurachicapop - ¿cómo te digo? (lo que quiero) lyrics
- ocarth - safe and sound lyrics