a.r. rahman - hum haar nahi maanenge lyrics
एक दिया तुम्हारा ओर एक लौ है मेरी
तल जाएगी ये काली रात अंधेरी
हम डोर+डोर साहस बटोर लाएंगे
हम डोर+डोर साहस बटोर लाएंगे
टूटेंगे नहीं हम, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे केह दो
जिनके रिश्ते गहरे+गहरे होते नहीं
उनके दोनों पंख सुनहरे होते नहीं
दूरी उनको ओर पास ले आती है
और उड़ान भी ओर खास हो जाती है
हम बिखरा एक संसार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे केह दो
वो दिए जो तूफ़ानों से शर्त लगते हैं
इतिहास के पन्ने उनको ही दोहराते हैं
हम मन से बस उनको ही सलामी देते है
खुद से आगे जो औरों को रख पाते हैं
हम सूरज हैं अंधकार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे, हार नहीं मानेंगे
हार नहीं मानेंगे केह दो
हार नहीं मानेंगे केह दो
एक दिया तुम्हारा ओर एक लौ है मेरी
तल जाएगी ये काली रात अंधेरी
हम डोर+डोर साहस बटोर लाएंगे
टूटेंगे नहीं, नहीं
Random Lyrics
- ricky dillard - glad to be in the service (live) lyrics
- el gordo rells - consumistas lyrics
- arkeen - se marchó lyrics
- reynaldi yusuf feat. janu rahadi & raya rinaldi - larik indah lyrics
- arsok - cambios lyrics
- mafi grey - in r0m3 lyrics
- bots - montagmorgen lyrics
- lord 17 - that's all phonks! lyrics
- gigi bean - i miss you lyrics
- hartts - wndrlnd lyrics