a.r. rahman - taare ginn lyrics
जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
(जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है
इश्क़ रगों में जो बेहता रहे जाके
कानों में चुपके से कहते रहे )
रोको इसे जितना, मेहसूस हो ये उतना
दर्द जरा है, थोड़ा दावा से है
इसमें है जो तेरा वही डूबा है
ये वादा है या इरादा है?
कभी ये ज्यादा है, कभी ये आधा है
(जब से हुआ है अच्छा सा लगता है
दिल हो गया फिर से बच्चा स लगता है)
तारे गिन, तारे गिन, सोये बिन, सारे गिन
एक हसीन मज़ा है, मज़ा ही या सज़ा है ये?
Random Lyrics
- swiftxmiles - ai lyrics
- c4 pedro - o que eles dizem lyrics
- bigantdog (raps) - for real lyrics
- ogabs - tem alguém apaixonado? lyrics
- katie melua - the closest thing to crazy (live in berlin) lyrics
- loving caliber - say that you won't go lyrics
- javlin - let you go lyrics
- prince zuko - familiar fates lyrics
- louis. & sam brown - channel changes lyrics
- pzb - rap no mo' lyrics