azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

aadha adhoora - shreya jain, anurag mishra & nakul chugh lyrics lyrics

Loading...

[shreya jain “aadha adhoora” के बोल]

[verse 1]
तू मेरा उतना नहीं क्या
जितनी मैं तेरी हुई हूँ
क्यूँ ना इसे तू कोई तो नाम दे, नाम दे
तुझको ही सोच के मैंने
लिख दी कई हैं किताबें
मिलते नहीं लफ़्ज़ जब तू सामने, सामने

[pre+chorus]
कैसे, कैसे मैं तुझसे छुपाऊँ
है जो प्यार ये कैसे जताऊँ

[chorus]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?

[verse 2]
करती हूँ कोशिशें के तुझको कुछ ना कहूँ
पर देखूँ मैं तुझे तो दिल पूरा सौंप दूँ
लगता है डर मुझे के कहीं मैं खो ना दूँ
जितना है उतना भी
[pre+chorus]
जाने खुद को कैसे हारी मैं तुझमें
जीता कोई है क्या इसमें?

[chorus]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?

[bridge]
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?
तेरा मेरा नाता सिया नहीं जाता
आधा+अधूरा सा क्यूँ है ये, क्यूँ है?

[instrumental outro]



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...