aakash - chaha hai tujhko lyrics
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी याद जो आती है,
मेरे आँसू बहते हैं
अपना तो मिलन होगा,
पल-पल ये कहते हैं
क्या ये ज़िन्दगानी है
बस तेरी कहानी है
बस तेरी कहानी है
ये जो ज़िन्दगानी है
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी वो बातें,
वो चाहत की रस्में
झूठे थे वादे,
क्या झूठी थी कसमें?
जाने-ए-तमन्ना
क्या ये सच है?
बस इतना कह दे
टूट जाये ना लम्हा
ऐतबार का,
दे कोई सिला
मेरे इंतजार का
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तेरी हूँ तेरी,
जो चाहे कसम लेले
मुझको हमराही
तू अपने ग़म दे दे
सारी उम्र है मुझको
दर्द जुदाई का सहना
रास्ते में खायीं हैं
मंज़िलें मेरी
मेरे साथ जाएंगी
मुश्किलें मेरी
चाहा है तुझको
चाहूंगा हर दम,
मर के भी दिल से
ये प्यार ना होगा कम
तू सामने है मेरे,
फिर क्यों ये दूरी है?
तुझे कैसे बताऊँ मैं
कि क्या मजबूरी है?
ये भी कोई जीना है,
सिर्फ आँसू पीना है
सिर्फ आँसू पीना है,
ये जो मेरा जीना है।
(समाप्त)
Random Lyrics
- verb t feat. pitch 92 - games lyrics
- макулатура - запястья lyrics
- morgan wallen - up down lyrics
- original soundtrack - i say a little prayer lyrics
- diego & arnaldo - se eu te procurar lyrics
- project la - the valley of unrest lyrics
- blanche bailly - dinguo lyrics
- zamunda - victory lyrics
- alli fitz - disease lyrics
- obvious creature - character flaws lyrics