
abhijeet - dheere se muskura ke lyrics
[intro]
धीरे से मुस्कुरा के…
धीरे से मुस्कुरा के मेरे दिल को आवारा ना कर
इतने भी पास आ के ये अजब सा इशारा ना कर
[chorus]
मुझसे क्या चाहती, कुछ बता तो सही
मुझसे क्या चाहती, कुछ बता तो सही
यूँ नज़र से पुकारा ना कर
धीरे से मुस्कुरा के मेरे दिल को आवारा ना कर
[verse 1]
तेरे लबों की महकीं बहारें
इस दिल को छू के गुज़रने लगीं
प्यार से तूने देखा यूँ मुझको
बेकल उमंगें सँवरने लगीं
[chorus]
अब ये सितम तू दोबारा ना कर
धीरे से मुस्कुरा के मेरे दिल को आवारा ना कर
इतने भी पास आ के ये अजब सा इशारा ना कर
[verse 2]
कहते हैं जिसको “इश्क़,” मेरी जाँ
कहते हैं जिसको “इश्क़,” मेरी जाँ
आसार उसका नज़र आ रहा
आँखों की नींदें, चैन ये दिल का
मेरा तो सब कुछ लूटा जा रहा
[chorus]
तीर+ए+नज़र मुझ पे मारा ना कर
धीरे से मुस्कुरा के मेरे दिल को आवारा ना कर
इतने भी पास आ के ये अजब सा इशारा ना कर
[chorus]
मुझसे क्या चाहती, कुछ बता तो सही
मुझसे क्या चाहती, कुछ बता तो सही
यूँ नज़र से पुकारा ना कर
[outro]
धीरे से मुस्कुरा के मेरे दिल को आवारा ना कर
इतने भी पास आ के ये अजब सा इशारा ना कर
Random Lyrics
- sana (nz) - forget lyrics
- john de sohn, tribbs & raaban - enough lyrics
- mister andrew - reassurance lyrics
- jess-o-lantern - mr. skeleton lyrics
- taylor moone - coward lyrics
- hmb - força motriz lyrics
- judas priest - invincible shield lyrics
- astrel k - r u a literal child? lyrics
- liond (pr) - magia lyrics
- bekar - skit interstellar lyrics