abhijeet - haal kaho lyrics
मा+पा+गा+पा+मा+धा+पा+धा+नी+धा+पा+नी
हाल कहो और हाल सुनो
गा+मा+पा+मा+गा+पा
दिल की कहो, कुछ दिल की सुनो
मा+पा+गा+पा+मा+धा+पा+धा+नी+धा+पा+नी
हाल कहो और हाल सुनो
दिल की कहो, कुछ दिल की सुनो
ऐसे भी हमसे मिलो
छोड़ो ये पल दो पल का
छोड़ो ये पल दो पल का आना+जाना
हाल कहो और हाल सुनो
दिल की कहो, कुछ दिल की सुनो
छोड़ो ये पल दो पल का आना+जाना
कैसा है ये सिलसिला तेरा+मेरा
होता नहीं जो शुरू
कैसा है ये सिलसिला तेरा+मेरा
होता नहीं जो शुरू
होगा कभी जो मिलें कहीं कभी
तेरी+मेरी आरज़ू
पर मिलें तो मिलें कैसे बता?
मुझे तेरा ना तुझे मेरा पता, बता
कोई यहाँ पे क्यूँ हो…
कोई यहाँ पे क्यूँ हो बेगाना
मा+पा+गा+पा+मा+धा+पा+धा+नी+धा+पा+नी
कभी कोई शाम नाम मेरे भी
अपनी तुम कर दो ना
कभी कोई शाम नाम मेरे भी
अपनी तुम कर दो ना
कहने को जो बात बेक़रार हूँ
तुम वही कह दो ना
ऐसा ना हो गुज़र जाए समा
मिले तुझे ना मुझे कोई जहाँ यहाँ
छोड़ो भी तुम नज़रों का
छोड़ो भी तुम नज़रों का यूँ चूराना
हाल कहो और हाल सुनो
दिल की कहो, कुछ दिल की सुनो
ऐसे भी हमसे मिलो
छोड़ो ये पल दो पल का
छोड़ो ये पल दो पल का आना+जाना
Random Lyrics
- wet ass penis orchestra - chapstick lyrics
- keane - leaving so soon (demo) (29th october 2005) lyrics
- devilskin - let me breathe lyrics
- filipa sousa - de volta lyrics
- marina - bad kidz (demo 2) lyrics
- blindlace - real eyes lyrics
- selah (uk) - netflixxx lyrics
- kraanium / analepsy - new inception of inhuman cryotechnologies lyrics
- jardim de iris - melhor eu não me levantar lyrics
- торф (torf) - жечь (burn) lyrics