abhijeet - khwabon mein aana jaana lyrics
Loading...
ख़्वाबों में आना+जाना, यादों में यूँ मिल जाना
ख़्वाबों में आना+जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
जैसे जुदा हम हुए नहीं
ख़्वाबों में आना+जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
ख़ामोश लम्हें सुन रहे हैं आहटें जैसे तेरी
तन्हाइयों का सिलसिला ये तक रहा राहें तेरी
तू ना आए, पर सजाए बैठे हैं हम
ये उम्मीदें अपनी, सनम
तू ना आए, ये उम्मीदें
जीते हैं हम इनके दरमियाँ
महकी हुई वो शाम जिसमें खुल गया चर्चा तेरा, हाँ
बहकी हुई वो रात जिसमें खिल गया चेहरा तेरा
बेक़रारी बढ़ रही है, अब आओ ना
ज़िंदगी तुम चुराओ ना
बेक़रारी, ज़िंदगी तुम
कब तक करें एतबार?
ख़्वाबों में आना+जाना, यादों में यूँ मिल जाना
जैसे कभी तुम गए ही नहीं
जैसे जुदा हम हुए नहीं
Random Lyrics
- camrøn jønes - i don’t want nobody else but you (full) lyrics
- syntixo - habit lyrics
- dcorerapbattles shorts - i like trains vs jeff the killer lyrics
- futuro incierto - desconcierto lyrics
- dwayne johnson - memphis, tennesse lyrics
- cena (per) - can’t give waitpack lyrics
- branka sovrlić - šiki, šiki baba lyrics
- cody nutkiss - key to my heart lyrics
- mesh & crescent moon - generations lyrics
- beton.hofi - guarda come dondolo lyrics