
abhiruchi singh - pyaar toh tha lyrics
Loading...
[abhiruchi singh “pyaar toh tha” के बोल]
[verse 1]
वो हँसी याद है, याद हैं वो बातें
क्यूँ गुम हो गई बेवजह
दूर होके दोनों से, ख़ास है अभी भी
था जो तेरे मेरे दरमियाँ
[pre+chorus]
दोहराने लगा वक़्त कानों में मेरे
दोनों की थी जो भी ग़लतियाँ
[chorus]
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था लेकिन
है मगर काफ़ी कहाँ
[instrumental break]
[verse 2]
ना कोई गिले+शिकवे, ना ही तुमसे रूठे थे
फिर क्यूँ शिकायत तुमसे ये मन करे
कहते फ़ासले मुझसे, जा चुके हैं वो लम्हे
जिनको सम्भाले बैठे रहे
[pre+chorus]
अब फिसल रहे
रोक ले या छोड़ दे उन्हें
[chorus]
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था
पर प्यार ही काफ़ी कहाँ
प्यार तो था
पर प्यार है काफ़ी कहाँ
प्यार तो था लेकिन
प्यार है काफ़ी कहाँ
Random Lyrics
- asım can gündüz - sevgilim kalacaksın (ebedi) lyrics
- marina mancheño - plástico lyrics
- caaliwood - șerpi lyrics
- elbloque delorco - es por tu gracia lyrics
- urquiet - режет lyrics
- the mannequins - you wanted an avalanche (acoustic version) lyrics
- stillbirth - baptized in blood lyrics
- gregy - dot com lyrics
- the quick - anybody lyrics
- los flakos & te vi en un planetario - pienso en ti lyrics