abhishekh mishra & kk - pehle ke jaisa lyrics
पहले के जैसा कुछ भी नहीं है
दिन रात आँखों में इक नमी है
पहले के जैसा कुछ भी नहीं है
दिन रात आँखों में इक नमी है
पहले के जैसे मौसम नहीं है
बादल तो है पर बारिश नहीं है
इस मोड़ पे आ गए हम बताओ
राहें तो हैं, हमसफ़र ही नहीं है
आओ चलें हम भी से वहाँ पे
जहाँ पे कभी ख़ुशबुओं से मिले थे
शायद वहीं पे कहीं कुछ बचा हो
जहाँ पे कभी साथ हम तुम चले थे
जिसे खो दिया है, खतम हो गया है
उस प्यार को ज़िन्दगी देंगे फिर से
क़िस्मत हमें लेके आयी कहाँ पे
समय चल रहा है मगर हम रुके हैं
मेरे ख़्वाब सब आख़िरी साँस लेके
गहराइयों में दफ़न हो चुके हैं
ना आवाज़ कोई है हम तक पहुँचती
बड़ी दूर ख़ुद से हम जा चुके हैं
रिश्तों में ख़ामोशियाँ आ गयी हैं
सीने में भी धड़कनों की कमी है
पहले के जैसे मेरे पास आओ
ज़रूरत है हमको गले से लगाओ
नहीं रास आते हैं हमको अंधेरे
चलो छीन लाएँ फिर वो सवेरे
चलो छीन लाएँ फिर वो सवेरे
Random Lyrics
- unknown artist - flieg durch die wolken (sailor moon) lyrics
- faber - berlin lyrics
- vakho brooklyn - мотивация (motivation) lyrics
- spaceships - funnelcloud lyrics
- sevn alias - october freestyle lyrics
- oliver cronin - exit lyrics
- odz - karin lyrics
- summer alone - paranoia freestyle lyrics
- d-iceloc - проснулись бесы lyrics
- liga knock out - m'ax vs mk' lyrics