aditya rikhari - dil hai na lyrics
[aditya rikhari “dil hai na” के बोल]
[verse 1]
मैं ख़ाली जाम भर लूँ, इस दिल को सबर दूँ
तू जाने कब लौटेगा, इसे क्या ख़बर दूँ?
मैं आँखें तेरी पढ़ लूँ, तुझे बाँहों में जकड़ लूँ
पर तू जाने कब लौटेगा, किस से ये ख़बर लूँ?
ख़बर ये मिली है कि ख़ुश तू वहीं है
हाँ, बाँहों में उसकी अब दुनिया तेरी है
वो ख़्वाबों में आता है तेरे, अब लेकिन
रातों को मेरी भी नींदें उड़ी हैं
[refrain]
नींदों में भी तुझसे पूछे, “अब तू ख़ुश है ना”
दिल जो रोए, बीच में बोलूँ, “साले, चुप रह ना”
फिर मैं टुकड़े+टुकड़े हो कर बिखरूँ बिस्तर पे
चल छोड़, जाने दे, दिल तो दिल है ना
[verse 2]
वो जो तेरी photo पहले वाली है
मैंने मेरे सीने से लगा ली है
ऊपर से देखो तो भरा हुआ
अंदर से ख़ाली मैं
हाल ये है, हाल ही में सब कुछ था थाली में
ऐसा लगा मैंने दुनिया कमा ली है
पर अब बवाल ये है, दिल मेरा ख़ाली है
तेरे बिन हर एक दिन लगता कि गाली है
[refrain]
बाँहों में देखूँ मैं तुझको उसकी जब+जब भी
दिल ये दुखता है और होती बड़ी मुश्किल है ना
फिर मैं टुकड़े+टुकड़े हो कर बिखरूँ बिस्तर पे
चल छोड़, जाने दे, दिल तो दिल है ना
Random Lyrics
- xavi (deu) - dich sehen lyrics
- boj & ajebutter 22 - 42 lyrics
- myrlu - goin thru it lyrics
- pantelis kyramargios - viastika filia lyrics
- sondae - courtyard lyrics
- von arroyo - rain lyrics
- joshua mcintyre-taylor - time machine lyrics
- septycal gorge - infected dreams lyrics
- mihályfi luca - amnézia lyrics
- leon 'ezo' weick - aura (aus “the voice rap 2023”) [live] lyrics