ajay-atul - dhadak title track lyrics
Loading...
मरहमी सा चाँद है तू
दिलजला सा मैं अँधेरा
एक+दूजे के लिए है
नींद मेरी, ख़्वाब तेरा
तू घटा है फुहार की, मैं घड़ी इंतज़ार की
अपना मिलना लिखा इसी बरस है ना?
जो मेरी मंज़िलों को जाती है
तेरे नाम की कोई सड़क है ना
जो मेरे दिल को दिल बनाती है
तेरे नाम की कोई धड़क है ना
हो, कोई बाँधनी जोड़ा ओढ़ के
बाबुल की गली आऊँ छोड़ के
तेरे ही लिए लाऊँगी, पिया
१६ साल के सावन जोड़ के
प्यार से थामना, डोर बारीक है
सात जन्मों की ये पहली तारीख़ है
डोर का एक मैं सिरा और तेरा है दूसरा
जुड़ सके बीच में कहीं तड़प है ना
जो मेरी मंज़िलों को जाती है
तेरे नाम की कोई सड़क है ना
जो मेरे दिल को दिल बनाती है
तेरे नाम की कोई धड़क है ना
Random Lyrics
- 40 gramos - no digas mañana lyrics
- kaveh & parsa - face2face lyrics
- awtaf - hakimi - حكيمي lyrics
- joly - tu t'en fous lyrics
- william elliott whitmore - has to be that way lyrics
- declan welsh and the decadent west - king of my head lyrics
- ybcdul - letter to larry lyrics
- er1taga, d1proo & wtwice - холода (cold) lyrics
- nwm cee murdaa - what dey want pt4k lyrics
- tyler halverson - takes 8 lyrics