azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

akanksha sethi - raaz tera mera lyrics

Loading...

[akanksha sethi “raaz tera mera” के बोल]

[verse 1]
बातें मेरी तुम्हारी, रातों में घुलती है सारी
याद है मुझे आज भी
खोई सी आँखें हो तेरी, देखे है आँखों में मेरी
याद है मुझे आज भी

[refrain]
डूबी मैं इस तरह

[chorus]
चल तुझे ले चलू कही
रात ही रात हो जहां
दिल में हो एक आरज़ू
तू मेरा, मै मेरी हूँ वहां
ये राज़ है तेरा मेरा

[verse 2]
भागी यूं तेरी ओर मैं
वो शाम थी जो बूंदें गिरी
तू रोक ले मुझे आज भी

[chorus]
चल तुझे ले चलू कही
रात ही रात हो जहां
गुज़र ना जाए ये पल कही
ले बाहों में तू मुझे इस तरह
ये राज़ है तेरा मेरा
[bridge]
बातें तुम्हारी मेरी, बारिश की बूंदें गिरी
बातें तुम्हारी मेरी, यादों में सिमटी हुई
बातें तुम्हारी मेरी, बारिश की बूंदें गिरी
बातें तुम्हारी मेरी, यादों में सिमटी हुई

[outro]
ना हमारी खबर कोई
ना ज़माने को हो पता
चल तुझे ले चलू कही
रात ही रात हो जहां
ये राज़ है तेरा मेरा
ये राज़ है तेरा मेरा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...