akash bhai - tulna(no comparison) lyrics
hook:
आंखें चुराए दूसरों को यूं मिलना
साफ रक्त मैं लालच वाला विष घोलना
कपटी लोगों का मिश्री लगाकर यह बोलना
काले टोटके वाले भीखमंगो का तोलना
आंखें चुराए दूसरों को यूं मिलना
साफ रक्त मैं लालच वाला विष घोलना
कपटी लोगों का मिश्री लगाकर यह बोलना
काले टोटके वाले भीखमंगो का तोलना
pre+verse:
तुलना , अस्थिरता का कारण तुलना
तुलना , संतुष्टि नहीं दिलाता यह तुलना
तुलना , अस्थिरता का कारण तुलना
तुलना , संतुष्टि नहीं दिलाता यह तुलना
verse 1:
समझता हूं तुझको
तू नहीं है कोई फ्रिज
ठंड नहीं तुझ में
क्योंकि मिलती नहीं हर चीज
रास्ता सीधा नहीं छोटे
पार करना पड़ता ब्रिज
मेहनत करके सब खाते
सूखी रोटी भी लजीज
दिक्कत वहां से जब करता कोई तुलना
grind करते रहे छोटे दूसरों को तू छोड़ना
घर करवाएगा एक ना एक दिन तेरा सामना
आज नकारात्मक भ्रम को तू तोड़ना
दूसरों को मत देख
अपना काम करना
पर अभी लोगों का
बाकी है सब यह सीखना
आलसी यह बहस
गलती किसकी?_____कर्मा
आसान मत देख
कोशिश तो करना
वह देखो उसको देखो
पर दूसरों को क्यों देखूं
वह करो उससे करो
खुद का क्यों ना करूं
वह किधर तुम किधर
मैं मेहनत क्यों ना करूं
वह मुश्किल वह मुश्किल
आगे क्यों ना बड़ू
छोटी सोच पाला है
दौलत किस काम का
नीचे ही तू देखता है
बड़ा आदमी नाम का
iodex moov आगे है
तू zandu balm का
सुधार कर सवेरा है
इंतजार क्यों शाम का।
hook:
आंखें चुराए दूसरों को यूं मिलना
साफ रक्त मैं लालच वाला विष घोलना
कपटी लोगों का मिश्री लगाकर यह बोलना
काले टोटके वाले भीखमंगो का तोलना
आंखें चुराए दूसरों को यूं मिलना
साफ रक्त मैं लालच वाला विष घोलना
कपटी लोगों का मिश्री लगाकर यह बोलना
काले टोटके वाले भीखमंगो का तोलना
verse 2:
मतलब के लोग आते क्यों की तुलना किया उन्होंने
माल समेट की चले जाते ऐसी गुन्हा किया उन्होंने
मतलब से रिश्ता बनाते तुलना के कारण किया उन्होंने
हम तुम्हारे ऐसे बताते हैं किसी को तन्हा भी किया उन्होंने
तुलना से मानव जाति अभी भी रह गया पीछे
आगे बढ़े तो राजनीति कर धकेला नीचे
दूसरों को भूल के सबको बढ़ना है आगे
कीचड़ के लोग घटीये काम इनका खींचना
hook:
आंखें चुराए दूसरों को यूं मिलना
साफ रक्त मैं लालच वाला विष घोलना
कपटी लोगों का मिश्री लगाकर बोलना
काले टोटके वाले भीखमंगो का तोलना
outro:
तुलना+++++++++++++++।।।।।।
Random Lyrics
- packz - hangman lyrics
- hill - blam lyrics
- frazier trill & pi'erre bourne - wat else lyrics
- dankmus. - dinner alone lyrics
- mystery skulls - who we are lyrics
- reezus lost star - tesla x bezos lyrics
- harry connick, jr. - you'd be so nice to come home to lyrics
- tmltd.s - анимация(animation) lyrics
- amalee - guess who is back (from "black clover") lyrics
- nick lopez - come over lyrics