
akash kaushal - naam kaam lyrics
[akash kaushal “naam kaam” के बोल]
[verse 1]
आते+आते रास्तों में मिल गया मुझे
बातें छिड़ती, ख़्वाब मिलते, हँसते साथ में
एक दूजे को जो देखा, हम जो पास थे
देखते ही बन चुका था पल भी ख़ास ये
[pre+chorus]
ना जाने कैसी बातें उसने मुझसे हैं कहीं
ना जाने कैसी बातें उसकी मैंने भी सुनीं
कभी ना सोचा था मैं ऐसे खो ही जाऊँगा किसी में भी
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[post+chorus]
हो+ओ, हो+हो, हो+ओ, हो+हो
हो+ओ, हो, हो, हो, हो, हो+ओ
हो+ओ, हो+हो, हो+ओ, हो+हो
हो+ओ, हो, हो, हो
[verse 2]
दिल की बातें दिल में रहती, ना कही कहीं
सोचा मुझको क्या ही होगा प्यार अब कभी
फिर दे ही बैठा कुछ पलों में दिल भी मैं तभी
के जागा सो के सालों बाद आज ही कोई
[pre+chorus]
सफ़र हुआ ख़त्म, वो चल दी अपने रास्ते
हुआ ख़त्म नशा जो उसका आया होश में
अब ढूँढूँ कैसे उसको इस शहर में, ये तो सोचा ही नहीं
[chorus]
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं
क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
मैं जानता हूँ उसका नाम ही तो बस
[outro]
हो+ओ, हो+हो, हो+ओ, हो+हो
हो+ओ, हो, हो, हो, हो, हो+ओ
हो+ओ, हो+हो
मैं जानता तो उसका काम भी नहीं (हो+ओ, हो+हो)
(हो+ओ, हो, हो, हो) क्या मैं जवाब दूँगा उनको जा के अब
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
जो कहते प्यार ऐसे होता ही नहीं
Random Lyrics
- егор летов (egor letov) - всё как у людей (ijlp) (ciml) lyrics
- 2large - zip and double cup lyrics
- jengo & steven fendy - dvalemodus lyrics
- datealyfe - two of us lyrics
- chulipp - teacher's pet lyrics
- panickid - магистраль (highway ) lyrics
- onetakex - chased_mentioned (oxymoron) lyrics
- frank (just frank) - whisper rain lyrics
- gunna - we live this lyrics
- gxwatts - red dot lyrics