akash kaushal - rukna nahin hai lyrics
[akash kaushal “rukna nahin hai” के बोल]
[verse 1]
कब आए सब, कब गए, पता ना चला तुझे
कब दिन, कब रात, ये फ़र्क ही नहीं रहा तुझे
ऐसा मैं क्या भी करूँ जो तू देखे भी मुझे
ऐसा मैं क्या भी कहूँ, सुनाई भी दूँ तुझे
[chorus]
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
[verse 2]
बढ़ना है बस जज़्बात को थाम के
दुनिया हो खुश बस यूँ ही तेरे नाम से
गाएगा जो भी तू, वो जाएगा बहुत ही दूर
फिर तेरे ही लिए सजेगी महफ़िल भी वो
[chorus]
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
[bridge]
खुद को ही जान कर या पहचान कर
होगी मुश्किल पार ये
होता हूँ हैरान पर हँसता हुआ तुझे देख कर
आँखों में भी दुख ये साफ़ है
थोड़ा ज़माने से तू अलग है पर कमी नहीं
थोड़ा सा देखो उधर भी जहाँ मर्ज़ी नहीं
[chorus]
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
सोचें जो तू, क्या वो कमी है
जी+जी, हाँ, तेरी ज़िंदगी ये
आगे बढ़, बस रुकना नहीं है
Random Lyrics
- heroindle - hyperfix lyrics
- molly sandén - det får väl världen aldrig veta lyrics
- nathan payne - permanent hearts lyrics
- grosmicz & juugstaarr_333 - fuma y tose! lyrics
- billy dean thomas - breaking ice lyrics
- wander all winter. - down in flames lyrics
- grxce - sabbatical lyrics
- alexzander - dead to me (sped up) lyrics
- dris - 4 tha fun of it lyrics
- rg blessed & usp - cashmania lyrics