akash tripathi - jhoola lyrics
[“jhoola” के बोल]
[verse 1: vidhya gopal]
चंदा रे, सोना रे, चंदा रे, सोना रे
जाने कहाँ तू गया?
अंगना गुहारूँ मैं, तुझको पुकारूं मैं
तू जा के सोया कहाँ?
[verse 2: vidhya gopal]
लहरें उदास है, पानी को प्यास है
तू कहाँ गया?
पंछी आसमाँ में, सारे जहाँ में
ताकूँ मैं तेरी ही राह
[verse 3: vidhya gopal, vidhya gopal & akash tripathi]
सूनी डगरिया, सूनी अटरिया
सूनी हैं घर की ज़मीन
सूना है सब, बस दिल है भरा
सूना है तेरे बिना झूला रे, झूला रे
[verse 4: akash tripathi]
मैं तेरी सारी कहानी में हूँ
मैं तो बगीचे की क्यारी में हूँ
आँखों से ओझल हुआ हूँ मगर
यादें तुम्हारी, तुम्हारी में हूँ
[verse 5: akash tripathi]
तू क्यों उदास है? जीने में आस है
तूने दिखाया था ना?
मुझे आसमाँ में, सारे जहाँ में
उड़ना सिखाया था, माँ
[verse 6: akash tripathi, akash tripathi & vidhya gopal]
मैं तो वहीं हूँ, मैं तो वहीं हूँ
घर मुझसे छुटा नहीं
थोड़ा सा मेरा यह दिल है भरा
झूलूंगा तेरा सदा झूला रे, झूला रे
झूला रे, झूला रे
Random Lyrics
- luan santana - vai chorar no carro (ao vivo) lyrics
- shy - sxsw lyrics
- camoflaw - home! taking a walk.. lyrics
- ja will - superhero lyrics
- anesu myn - fuck love lyrics
- glenn tilbrook - mud island lyrics
- flat out - pieces of me lyrics
- mr. catra - baseado na lei lyrics
- rjae - broken heart lyrics
- inswain - livemylife! lyrics