azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

akshay vairagi, siddharth basrur & sanah moidutty - faasle lyrics

Loading...

[siddharth basrur & sanah moidutty “faasle” के बोल]

[verse 1: sanah moidutty]
फ़ासले जो बढ़ रहे
तेरे घर से मेरे घर तक
बातें भी ना कर पा रहे
एक दिल से दूसरे तक

[pre+chorus: sanah moidutty]
वो बाँहें जिनमें ना आ सकूँ
जो था मेरा आसरा
वो आँखें देख भी ना सकूँ
जो था मेरा आईना

[chorus: sanah moidutty & siddharth basrur, siddharth basrur]
ग़लत थे हम या ग़लत हालात थे
कमज़ोर बड़े, बिखरे सभी जज़्बात थे
सपने बुनते+बुनते जो था
वो रेत+सा गिर गया
ग़लत थे हम या ग़लत हालात थे
कमज़ोर पड़े देखे जो हमने ख़्वाब थे

[verse 2: siddharth basrur]
बढ़ता रहा फ़ासला, बदला ना कोई फ़ैसला
कमी क्यूँ ही ढूँढते रह गए
छूटे सब उस पल में ही, अधूरे लफ़्ज़ जो तेरे
अश्कों के बहने पे मेरे रुके
[refrain: sanah moidutty]
होना था जो, हो चुका है
बीता ना कल अपना
दरमियाँ भी इश्क़ में
चाहा है ही क्या

[pre+chorus: siddharth basrur]
माना मुश्किल था वो रिश्तों का रास्ता (रिश्तों का रास्ता)
हम चल लेते पूरा पर तू ना साथ था

[chorus: sanah moidutty & siddharth basrur, siddharth basrur]
ग़लत थे हम या ग़लत हालात थे
कमज़ोर बड़े, बिखरे सभी जज़्बात थे
सपने बुनते+बुनते जो था
वो रेत+सा गिर गया
ग़लत थे हम या ग़लत हालात थे
कमज़ोर पड़े देखे जो हमने ख़्वाब थे



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...