
alan walker & king - story of a bird lyrics
[verse 1]
खुली आँखों से
मैंने जो सपना देखा है
वो कितना सच हुआ है
कितना अधूरा रह गया है
जाने कहाँ मंज़िल (मंज़िल)
जाने कहाँ मेरा पता है (पता है)
कभी न पूछा खुद से अबतक कितना सफर तये हुआ है?
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा आस्मां
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा ये जहां
[verse 2]
वो फिकर छोड़ चूका है
खुद से पहली बार मिला है
खुद से पहला प्यार हुआ है
वापस न आएगा
वो पंछी मुझसा लगा तो
मैंने एक कहानी लिखी
वो खुद से तो कह न सकेगा
तो अपनी ज़ुबानी लिखी
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है
पा ही लेगा ये जहां
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
Random Lyrics
- yougeenkid & xkazy - hello lyrics
- flaming pyra - yogurt parfait lyrics
- studygroup & xaviersobased - victoria's secret lyrics
- fridayanxiety☆ - choke u lyrics
- willowind - fool lyrics
- hamo dell - together. lyrics
- gazecloud - pretty blue eyes! lyrics
- jenny lampz - fell down (no more delay) lyrics
- short moscato - show me how lyrics
- dropout kings - been g.o.a.t. lyrics