alka yagnik - agar tum saath ho lyrics
[verse 1: alka yagnik]
पल भर ठेहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हें रोका करूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrumental]
[hook: alka yagnik]
बेहती रेहती नेहर नदियाँ सी
तेरी दुनिया में, मेरी दुनिया है
तेरी चाहतों में, मैं ढल जाती हूँ
तेरी आदतों में
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है?
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[bridge: arijit singh]
अगर तुम साथ हो
अगर तुम साथ हो
[instrument]
[verse 2: alka yagnik]
पलकें झपकते ये, दिन ये निकल जाए
बैठी-बैठी भागी फिरूँ
मेरी तरफ आता, हर ग़म फिसल जाए
आँखों में तुमको भरूँ
बिन बोले बातें तुमसे करूँ
गर तुम साथ हो
[chorus: arijit singh]
तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनों में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोखेबाज़ी
तुम साथ हो, या ना हो, क्या फर्क है
बेदर्द थी ज़िन्दगी, बेदर्द है
[outro: arijit singh & alka yagnik]
अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाए
अगर तुम साथ हो
हर ग़म फिसल जाए
Random Lyrics
- psycroptic - sentence of immortality lyrics
- kesha - innocence and pills lyrics
- abstract - demons (back home, pt. 2) lyrics
- cassandra sun - 4th of july lyrics
- עדן בן-זקן - tagid li je t’aime - תגיד לי je t’aime - eden ben-zaken lyrics
- monuments - jukai lyrics
- devin di dakta - ayo ayo lyrics
- coldman - no college lyrics
- blain wake - conflict lyrics
- lil t $auceking & yellin red - duh shawty lyrics