
alka yagnik - hawa ne ye paigham lyrics
आजा, आजा
आजा, आजा
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
आजा, आजा
आजा, आजा
मुझे तो यक़ीं है इन्हीं वादियों से
मेरे यार, तू मुझको आवाज़ देगा
ना तोड़ेगा मेरा भरोसा कभी भी
मुझे आ के बाँहों में तू थाम लेगा
तूने ना जाने कैसा जादू किया है
तूने ना जाने कैसा जादू किया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
तड़प मेरे दिल की किसी मोड़ पे भी
तुझे एक पल चैन लेने ना देगी
उठेगी सदा जो मेरी धड़कनों से
मेरी बेक़रारी वो तुझसे कहेगी
कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
कुछ इस तरह से मेरा धड़का जिया है
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
हर आहट पे लगा तू आ रहा है
हवा ने ये पैग़ाम कैसा दिया है?
आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
आजा, आजा, आजा, आजा
Random Lyrics
- negative frame - blind eye lyrics
- mikhail glinka - жаворонок (the lark) lyrics
- rob ace - to live & die in ny lyrics
- norma winstone - hi lili hi lo lyrics
- ornella vanoni - io so che ti amerò [live 2023] lyrics
- julie ragbeer - mary whiton calkins (sped up) lyrics
- the lawnmowers - gift idea lyrics
- maudit059 - ente lyrics
- plainsong - true story of amelia earhart lyrics
- b.r.o (pol) - mów co chcesz (dj tuniziano blend) lyrics