alka yagnik & udit narayan - kyaa dil ne kahaa lyrics
[alka yagnik & udit narayan “kyaa dil ne kahaa” के बोल]
[hook]
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
ला+ला+ला+ला+ला+ला
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
ला+ला+ला+ला+ला+ला
[chorus]
क्या दिल ने कहा?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
[verse 1]
पलकें झुकी हैं, साँसें रुकी हैं
कोई हमें पुकारे
अनजानी राहें, थामे हैं बाँहें
हम ही नहीं हमारे, ओ, यारा
[chorus]
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
[verse 2]
मिलते+बिछड़ते, यूँ चलते+चलते
हम हो गए तुम्हारे
कैसा असर है? हम बेख़बर हैं
बदले हैं ये सितारे, ओ, यारा
[chorus]
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
[hook]
ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला+ला
ला+ला+ला+ला+ला+ला
[verse 3]
तनहा+तनहा जीते थे, हाँ
ख़ुद से बातें करते थे, हाँ
तुम सा कोई मिल जाएगा, हाँ
दिल पे लिखते रहते थे, हाँ
तनहा+तनहा जीते थे, हाँ
ख़ुद से बातें करते थे, हाँ
तुम सा कोई मिल जाएगा, हाँ
दिल पे लिखते रहते थे, हाँ
दिल पे ये लिखते रहते थे
[pre+chorus]
नज़रें चुराना लागे सुहाना
बाली उमर है जानाँ, ओ, यारा
[chorus]
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना
[refrain]
ॐ प्रेमाय नमः, ॐ प्रेमाय नमः
ॐ प्रेमाय नमः, ॐ प्रेमाय नमः
[verse 4]
ओ, मैं तो भँवरा हूँ, sorry, हाँ
कलियों की करता चोरी, हाँ
बाँधे क्यूँ प्रीत की डोरी? हाँ
रहने दे थोड़ी दूरी, हाँ
मैं तो भँवरा हूँ, sorry, हाँ
कलियों की करता चोरी, हाँ
बाँधे क्यूँ प्रीत की डोरी? हाँ
रहने दे थोड़ी दूरी
रहने दे थोड़ी सी दूरी
[pre+chorus]
अरे, तेरी तू जाने, मैंने हैं बाँधे
सातों जनम के धागे, ओ, यारा
[chorus]
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना
[verse 1]
पलकें झुकी हैं, साँसें रुकी हैं
कोई हमें पुकारे
अनजानी राहें, थामे हैं बाँहें
हम ही नहीं हमारे, ओ, यारा
[chorus]
क्या दिल ने कहा? क्या तुम ने सुना?
जो दिल ने कहा, हाँ, मैंने सुना
Random Lyrics
- zell - with u lyrics
- céline dion - if i can dream lyrics
- roland kaiser - in diesem teil des himmels wohne ich lyrics
- sly jethro - so relentless / ohm-less / floating lyrics
- thalassophobia - bereft of soul lyrics
- atomik clasheur - atomik clasheur clash usurpateur antoine daniel lyrics
- sal houdini - keep breaking my heart lyrics
- tizzle (german) - hotelbar lyrics
- todaysdesert - проблема не в нас (problem isn't us) lyrics
- acidgvrl - xannys for the weekend lyrics