azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

alka yagnik & vinod rathod - humko hua hai pyar lyrics

Loading...

[pre+chorus]
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे
अरे, हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे

[chorus]
अब जीना हुआ दुश्वार, बताओ हम क्या करे
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे
अब जीना हुआ दुश्वार, बताओ हम क्या करे?
अरे, हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे

[verse 1]
हमने तुम्हें देखा, सनम, दिल दीवाना हो गया
आँख लड़ी, बात बढ़ी, चैन कहीं खो गया
हमने तुम्हें देखा, सनम, दिल दीवाना हो गया
आँख लड़ी, बात बढ़ी, चैन कहीं खो गया

हमको मोहब्बत में मिली इतनी बेक़रारियाँ
अब तो सही जाएँ नहीं थोड़ी सी भी दूरियाँ

[pre+chorus]
अरे, नैना हुए हैं चार, बताओ हम क्या करे
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे

[chorus]
अब जीना हुआ दुश्वार, बताओ हम क्या करे
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे
[verse 2]
कोई यहाँ कुछ भी कहे हम नहीं मानेंगे
दर्द+ए+जिगर क्या है, सनम, लोग नहीं जानेंगे
हाँ, कोई यहाँ कुछ भी कहे हम नहीं मानेंगे
दर्द+ए+जिगर क्या है, सनम, लोग नहीं जानेंगे

सारा जहाँ भूल गए हम दीवानेपन में
हमने बसाया है तुम्हें दिलरुबा धड़कन में

[pre+chorus]
लो हमने किया इक़रार, बताओ हम क्या करे
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे

[chorus]
अब जीना हुआ दुश्वार, बताओ हम क्या करे
हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे
अब जीना हुआ दुश्वार, बताओ हम क्या करे
अरे, हमको हुआ है प्यार, बताओ हम क्या करे



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...