amaal mallik, arijit singh & tulsi kumar - soch na sake (from "airlift") lyrics
[lyrics for “soch na sake” in hindi/punjabi]
[intro: amaal mallik]
ਤੈਨੂੰ ਇਤਨਾ ਮੈਂ ਪਿਆਰ ਕਰਾਂ
ਇਕ ਪਲ ਵਿਚ ੧੦੦ ਬਾਰ ਕਰਾਂ
ਤੂੰ ਜਾਵੇ ਜੇ ਮੈਨੂੰ ਛੱਡ ਕੇ
ਮੌਤ ਦਾ ਇੰਤਜ਼ਾਰ ਕਰਾਂ
[chorus: arijit singh]
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
[verse 1: arijit singh]
कुछ भी नहीं है ये जहाँ
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी
कुछ भी नहीं है ये जहाँ
तू है तो है इसमें ज़िन्दगी
अब मुझको जाना है कहाँ?
के तू ही सफ़र है आख़िरी
[chorus: tulsi k-mar & arijit singh]
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं
ना देना कभी मुझको तू फ़ासले
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
[verse 2: tulsi k-mar]
आँखों की है ये ख्वाहिशें
के चेहरे से तेरे ना हटे
नींदों में बस तेरे
ख़्वाबों ने ली है करवटें
[chorus: arijit singh]
के तेरी ओर मुझको ले के चले
ये दुनिया भर के सब रास्ते
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है
तुझपे ही साँस आके रुके
मैं तुझको कितना चाहता हूँ
ये तू कभी सोच ना सके
Random Lyrics
- mr vs - no one lyrics
- ysn flow - want beef (remix) lyrics
- rubberbandrocko - clones lyrics
- zebra katz - ish lyrics
- jordanxbell - icantell lyrics
- takuya∞ - ao no exorcist opening 1 lyrics
- vitão - alô (part. gaab e luccas carlos) lyrics
- jqueue - i wonder lyrics
- aziz ngok - mentari lyrics
- ordog - ez most lyrics