
amaal mallik - tera shehar lyrics
इश्क़ मेरा रोता रहा
आँसू तुझे ना आये नज़र
दर्द मुझे होता रहा
तुझपे हुआ ना कोई असर
क्यूँ दिखाया ख़ाब तूने आसमाँ वाला मुझको?
मैं तो तेरा चाँद था ना, क्यूँ बुझा डाला मुझको?
१०० टुकड़ों में टूटा एक धागे में जुड़ के
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
तेरा शहर, तेरा शहर
तेरा शहर, हम्म, तेरा शहर
मैं क्या करूँ ये मौसम तेरे बिना?
मैं क्या करूँ ये शामें जो तू नहीं?
मेरी रगों में जो दौड़ता रहा
तेरा ही प्यार था वो, लहू नहीं
मैं कहाँ था अपने अंदर, तू ही मुझमें रहती थी
सीने पे सर रख के मेरे तू ही मुझसे कहती थी
“मिलने तुझे आऊँगी बिन पंख मैं उड़के”
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
तेरा शहर, तेरा शहर
तेरा शहर, हम्म, तेरा शहर
तेरी नज़र में होना था घर मेरा
तेरी नज़र ने ही दरबदर किया
उमरें चुराके मेरी तू ले गयी
मुश्क़िल था सब्र करना, मगर किया
तेरे झूठे वादों की ये बस्तियाँ बह जाएंगी
कागज़ों से जो बनी वो कश्तियां बह जाएंगी
बादल मेरी आँखों के जो बरसे खुल के
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
मर जाऊँगा, फिर भी ना देखूँगा मुड़ के
तेरा शहर, तेरा शहर
तेरा शहर, हम्म, तेरा शहर
Random Lyrics
- metallica - welcome home (sanitarium)(live) lyrics
- soulskin - headline noose lyrics
- krap not 'arf - arry and jim lyrics
- copacabana beat - olho no olho lyrics
- swerzie - lookout! lyrics
- lucas - wintr /3 lyrics
- al kareem - fame lyrics
- dean brody - another saturday night lyrics
- vxndxtta - damn lyrics
- katie angel - robarte un beso lyrics