amaal mallik & shreya ghoshal - yeh aaina lyrics
ये आईना है या तू है, जो रोज़ मुझको सँवारे?
इतना लगी सोचने क्यूँ मैं आज-कल तेरे बारे?
तू झील खामोशियों की
लफ़्ज़ों की मैं तो लहर हूँ
एहसास की तू है दुनिया
छोटा सा मैं एक शहर हूँ
ये आईना है या तू है, जो रोज़ मुझको सँवारे?
खुद से है अगर तू बेखबर, बेखबर
रख लूँ मैं तेरा खयाल क्या?
चुपके-चुपके तू नज़र में उतर
सपनों में लूँ मैं सवाल क्या?
सपनों में लूँ मैं सवाल क्या?
मैं दौड़के पास आऊँ, तू नींद में जो पुकारे
मैं रेत हूँ, तू है दरिया, बैठी हूँ तेरे किनारे
ये आईना है या तू है, जो रोज़ मुझको सँवारे?
तन्हा है अगर तेरा सफ़र, हमसफ़र
तन्हाई का मैं जवाब हूँ
होगा मेरा भी असर, तू अगर पढ़ ले
मैं तेरी किताब हूँ
पढ़ ले, मैं तेरी किताब हूँ
सीने पे मुझको सजा के, जो रात सारी गुज़ारे
तो मैं सवेरे से कह दूँ “मेरे शहर तू ना आ, रे”
ये आईना है या तू है, जो रोज़ मुझको सँवारे?
Random Lyrics
- kabar burung - adinda lyrics
- njoki karu - stay lyrics
- madonna & maluma - medellín (john christian & djlw remix) lyrics
- grimes - the eye lyrics
- we live in black - staring at the walls lyrics
- superstar mason - come up lyrics
- 10,000 fathers - as for me and my house (live) lyrics
- desu - dimension lyrics
- mofsed - dawn patrol lyrics
- zandah - krijttijd lyrics