amit mishra & shilpa rao - bulleya lyrics
[verse 1: amit mishra]
मेरी रूह का परींदा फड़फडाये
लेकिन सुकून का जज़ीरा मिल न पाए
वे की करां… वे की करां…
इक बार को तजल्ली तो दिखा दे
झूठी सही मगर तसल्ली तो दिला दे
वे की करां… वे की करां…
[chorus: amit mishra]
रान्झां दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा, मुर्शिद मेरा
[chorus: amit mishra]
रान्झां दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा, मुर्शिद मेरा
[verse 2: amit mishra]
मैं कागुल से लिपटी तितली की तरह मुहाजिर हूँ
एक पल को ठहरूं, पल में उड़ जाऊं
पल में उड़ जाऊं
वे मैं तां हूँ पगडंडी
लब्दी ऐ जो राह जन्नत की
तू मुड़े जहाँ मैं साथ मुड़जाऊं
तेरे कारवां में शामिल होना चाहुँ
कमियां तराश के मैं क़ाबिल होना चाहुँ
वे की करां… वे की करां…
[chorus]
रांझन दे यार बुल्लेया
सुन ले पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा मुर्शिद मेरा
[verse 3: shilpa rao]
(रांझना वे… रांझना वे…)
जिस दिन से आशना से दो अजनबी हुवे हैं
तन्हाईओं के लम्हें सब मुल्तबी हुवे हैं
क्यूँ आज मैं मोहब्बत
फिर एक बार करना चाहूँ हाँ…
ये दिल तो ढूंढता है इनकार के बहाने
लेकिन ये जिस्म कोई पाबंदियां ना माने
मिलके तुझे बगावत
ख़ुद से ही यार करना चाहूँ
मुझमें अगन है बाकी आजमा ले
ले कर रही हूँ ख़ुद को मैं तेरे हवाले
वे रांझना… वे रांझना…
[chorus: amit mishra]
रान्झां दे यार बुल्लेया
सुने पुकार बुल्लेया
तू ही तो यार बुल्लेया
मुर्शिद मेरा, मुर्शिद मेरा
तेरा मुकाम कमले
सरहद के पार बुल्लेया
परवरदिगार बुल्लेया
हाफ़िज़ तेरा, मुर्शिद मेरा
[outro: amit mishra]
मुर्शिद मेरा…
मुर्शिद मेरा…
मुर्शिद मेरा…
Random Lyrics
- plaster på såret - mæd pain lyrics
- travis scott - whip (demo) lyrics
- sv.ne - visix6 lyrics
- ゲスの極み乙女。 gesu no kiwami otome. - 無垢な季節 lyrics
- trigger - free tamil eelam lyrics
- the young gods - all my skin standing lyrics
- livia nery - sintoma de amor lyrics
- imanharies - about you lyrics
- sleep on it - always crashing the same car lyrics
- みきとp mikito-p - tokyo eki lyrics