amit trivedi - atak gaya (acoustic) lyrics
Loading...
जब चलते+चलते राह मुड़े
जब जुगनू मुट्ठी खोल उड़े
जब नैन ये तोड़े rule सभी
और खुल के कर ले भूल सभी
भूल सभी, भूल सभी
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
कभी झील है तू और कभी यादों की नाव है
तू ही दिल का किनारा मेरा
कभी धूप है तू और कभी तारों की छाँव है
सारा ही है सहारा मेरा
जब बाक़ी दुनिया धुँधली लगे
जब रात भी उजली+उजली लगे
जब दिल को दुआ मालूम पड़े
और धड़कन झट से boom करे
boom करे, boom करे
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
तो अटक गया है, ये मन अटक गया है
कुछ चटक गया है, ये मन अटक गया है
हाय
Random Lyrics
- iayze - listen lyrics
- maxi payne - i'm just different lyrics
- no savage - maintaining lyrics
- halid bešlić - eh kad bi ti lyrics
- young wazi - off shirt lyrics
- ferdi tayfur - durun ayaklarım lyrics
- noemy esparza - eternamente lyrics
- tiffany blade - lookin' 4 luv lyrics
- torres - life as we don't know it lyrics
- tara lily & theo croker - 6 feet down lyrics