![azlyrics.biz](https://azlyrics.biz/assets/logo.png)
amit trivedi - shauq lyrics
Loading...
[chorus]
बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा
हाय, बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा
[verse 1]
डूबती है तुझमें आज मेरी कश्ती
गुफ़्तगू में उतरी बात
हो, डूबती है तुझमें आज मेरी कश्ती
गुफ़्तगू में उतरी बात की तरह
[verse 2]
हो, देख के तुझे ही रात की हवा ने
साँस थाम ली है हाथ की तरह
हाय, कि आँखों में तेरी रात की नदी
ये बाज़ी तो हारी है १०० फ़ीसदी
[instrumental+break]
[verse 3]
हो, उठ गए क़दम तो आँख झुक रही है
जैसे कोई गहरी बात हो यहाँ
हो, खो रहे हैं दोनों एक+दूसरे में
जैसे सर्दियों की शाम में धुआँ
[chorus]
हाय, ये पानी भी तेरा आईना हुआ
सितारों में तुझको है गिना हुआ
बिखरने का मुझको शौक़ है बड़ा
समेटेगा मुझको तू बता ज़रा, ज़रा
Random Lyrics
- hinzy - gasolina lyrics
- locacoxy - rockstar flex lyrics
- midheaven - heaven lyrics
- randjess - 7 avenue des anges lyrics
- sabelo blacc - o my goo'ness lyrics
- link wray - little sister lyrics
- tyler hubbard - a lot with a little lyrics
- sapta dhwani - payanam lyrics
- meow piglet - deeper lyrics
- mitar mirić - lepotice, sirotice lyrics