
amit trivedi, shashwat dwivedi & anjali sivaraman - ghar lyrics
Loading...
[anjali sivaraman “ghar” के बोल]
[verse 1]
छोटा+सा दरीचा, आगे एक बगीचा
ऐसा होगा घर तेरा+मेरा
होंगी सरगोशियाँ
और हँसी भी होंगी ना, पिया
पीपल के तले, छाँव में हम मनचले
उँगली पे बुनेंगे आसमाँ
एक घरोंदा हो तेरा+मेरा
प्यार की ज़मीं पे वो बना
[chorus]
ये दुआ जो पूरी हो
और क्या मुझे ज़रूरी हो
छोटी+सी ये ज़िंदगी
तुझसे ही शुरू, ख़तम भी हो
सपनों में तो दिखे तू बेवजह
जाग में भी मिल जा तू मुझे
[verse 2]
नन्हीं+सी दो बिल्लियाँ या बने हम तितलियाँ
या दो पंछी प्यार के बने
हो जो एक छोटा घोंसला
और माँगूँ मैं ख़ुदा से क्या
हो जो एक छोटा घोंसला
हो मेरा और तेरा वो, पिया
Random Lyrics
- gigi moss - attention lyrics
- carolyn franklin - not on the outside lyrics
- sinsantidad - desviación lyrics
- teravmoon - maasikas lyrics
- omi - bring my baby back lyrics
- kiandoesnt - in the mist lyrics
- real sikh - out the mud lyrics
- blowfly - can i come in your mouth? lyrics
- d3 & 2run - double check (slowed & reverb) lyrics
- emily ann roberts - pretty in pink lyrics