amitabh poonar - haan main nahi lyrics
Loading...
था मैं नमाज़ी, अब हूँ मैं काफ़िर
जो ख़ुदा मेरा, मुझसे यूं रूठा
क्या है नाराज़ी, मुझसे यूं आख़िर
जो मेरा साथ, तुझसे यूं छूटा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
जी रहा हूँ कैसे, मैं इस जहां में
ना ख़ुशी है, ना कोई…ग़म है यहां
खड़ा हूँ आकर ऐसे मोड़ पे
राहें हैं हर तरफ़ मंज़िल कहाँ
तस्कीन+ए+दिल क्यूं, मिला ना ज़रा भी
है राहतों का आईना टूटा
इन नातवां सी, गिरहों की प्यासी
ये आग सच की, और धुंआ झूठा
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
क्या समझे ख़ुद को, क्या तेरे बिन मैं नहीं
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
हां…मैं…नहीं….
Random Lyrics
- rjldiablo - free shipping (intro) lyrics
- shawn james - like a stone lyrics
- dame d.o.l.l.a. - church lyrics
- maluca & nguzunguzu - stimulus lyrics
- rudywade - tore me apart lyrics
- los cristales - las rocas en llamas también son húmedas por dentro lyrics
- oscu - malibu de coco lyrics
- oscar biggs - ol' skool shit (feat. ag) lyrics
- declan j donovan - perfectly imperfect lyrics
- gustavo cerati - magia (en vivo en monterrey) lyrics