azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

amrita kak, shabab sabri - उम्मीद (umeed) lyrics

Loading...

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तेरे बिन ये साँसें न चलें
तेरे बिन ये शामें न ढालें
तेरे बिन फैलेगी दिलजले, दिलजले

तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है

चाहे कितनी भी हो मज़बूरी
चाहे कितने भी उलझे रिश्ते
चाहे गम के पहार भी तूतें
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
तेरे बिन ये रातें कुछ नहीं
तेरे बिन इरादें कुछ नहीं
तेरे बिन मुरादें कुछ नहीं, कुछ नहीं

मालूम न रास्ता न मंज़िल
मालूम है टुटा साहिल
मालूम सफर है मुश्किल
मगर तेरे आने की उम्मीद भी है
तुझ से दूर होने का सदमा
दिल को है, दिल को है
तेरे बिन ये साँसें न चलें
तेरे बिन ये शामें न ढालें
तेरे बिन फैलेगी दिलजले, दिलजले



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...