
ankit tiwari - तू है की नहीं (tu hai ki nahi) lyrics
(whistle)
[verse 1]
मुझसे ही आज मुझको मिला दे
देखूं आदतों मैं तू है कि नहीं
हर सांस से पूछ के बता दे
इनके फासलों में तू है कि नहीं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
[verse 2]
दौड़ते हैं ख्वाब जिनपे रास्ता वो तू लगे
नींद से जो आंख का है वास्ता वो तू लगे
तू बदलता वक़्त कोई खुशनुमा सा पल मेरा
तू वो लम्हा जो ना ठहरे, आने वाला कल मेरा
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[verse 3]
इन लबों पे जो हंसी है, इनकी तू ही है वजह
बिन तेरे मैं कुछ नहीं हूं, मेरा होना बेवजह
धूप तेरी ना पड़े तो, धुंधला सा मैं लगूं
आ के सांसें दे मुझे तू, ताकि ज़िन्दा मैं रहूं
[chorus]
मैं आस पास तेरे और मेरे पास
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
[outro]
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
तू है कि नहीं, तू है कि नहीं
(whistle)
Random Lyrics
- statik selektah - sucker free lyrics
- chaz french - these things take time lyrics
- dead type baron - subconscious lyrics
- boef - slapend rijk lyrics
- jamie foxx - unpredictable - main lyrics
- green broth - audio random lyrics
- stolas - anecdoche lyrics
- kyyngg - the game lyrics
- d0c2ce - don't you know lyrics
- easy gun click - ti hosi lyrics