anmol sandhu - dhalti shaamein lyrics
Loading...
मेरे दिल के हर कोने में तुम हो
तो ही रहती है खुशी
मेरे ख्यालों के इस घर में तुम हो
तो कोई, कोई गम नही
तुम जो हो तो ये राहें
चलते चलते यूं मिल जाए
इश्क की धुन हम गुनगुनाए
साथ जो हो तो सवर जाए
ढलती शामें हम देखे
इन तारों से हो सवेरे
बांधे बाहों के घेरे
तुम सिरहाने जो मेरे
दूरी तो खटती है पर है ज़रूरी
ये ही लाती है करीब
तस्वीरों को तुम्हारी देखूं मैं यूं
हर दिन, देखूं हर घड़ी
इन आंखों में हम खो जाए
पलकों में पल ये पीरो जाए
काली ख़ाली रातें मुस्कुराए
एक दूजे के हम साए
ढलती शामें हम देखे
इन तारों से हो सवेरे
बांधे बाहों के घेरे
तुम सिरहाने जो मेरे
Random Lyrics
- deadfish (pol) - you've had enough lyrics
- nefandus - from the great deep lyrics
- hellevator - drag the chains lyrics
- kayvee - that new lyrics
- trage - in un modo o nell'altro lyrics
- bobby shams - det er svært ii lyrics
- jean serene - exile lyrics
- cosima - somewhere lyrics
- aj perez - miracl3 lyrics
- hellevator - zero day lyrics