
annkur r pathakk & sachin urmtosh - mera hua lyrics
[verse 1]
मिलके तुझसे बेहतर खुद से
हो गए हैं हम, तेरी क़सम
छू के जबसे महके तुझसे
खो गए हैं हम, तेरी क़सम
[pre+chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[instrumental break]
[verse 2]
यूँ कभी पहले ये धड़का ही नहीं
सीने में जैसे दिल मेरे था ही नहीं
शामें भी थीं कहीं, दिन मेरे थे कहीं
तू मिला जिस जगह, रह गया मैं वहीं
सौ वजह तो मिली, कुछ तो थी पर कमी
क्यूँ लगे पहले मैं जैसे जिया ही नहीं
[pre+chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या
[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ
[instrumental outro]
Random Lyrics
- alborosie - general lyrics
- pink metal - cheap show lyrics
- мц_бэтмен (mc_batman) - я бетмен (i`m batman) lyrics
- xamuel - quinto beatle lyrics
- cyrus the hokage - entry five lyrics
- joe yellow - take my heart lyrics
- big sad 1900 & freddie gibbs - midnight in hawaii 2 lyrics
- message (deu) - changes lyrics
- himra - solo lyrics
- weluvmax - realshit [extended version] lyrics