ansh4sure - dogkode lyrics
[ansh4sure “dogkode” के बोल]
[intro]
अरे भाई साहब, ये तो banger है यार
[verse 1]
chandigarh में chill करके आया, f+ck this kode sh+t
हाथों में कागज़ है, बैठा दांतों में मैं ‘roach भींच
एक लौंडा करता battle cp से ले के hauz khas
आज भीख मांगे दारू और hype की live पे रोज़ ही
roy की राय ले spit dope चला
बावे देख आस+पास आँख खोल, तू होश में आ
तीन साल हो गए bridge से कूदे, पानी नी मिला क्या?
गाना डालना था अगला पर ये भोसड़ीका बोल पड़ा
इसके सर पे नहीं है हाथ लेकिन पीठ पीछे छुरी है
period हो चल रहे ये जैसे दल्ला काफी moody है
जो मुड़ के गयी है, आएगी नी, मिलनी तुझे hype ही नी
frappe ने चोदा था battle में, चीते ने irl ही
kode manager समझाले तेरे, भौंक रहे हैं बहुत
तुझे manage करके वेले बैठे, चोद रहे हैं talks
तुझे manager नहीं lawyer चाहिए, भेंचो ले notes
तेरे बाद आया तेरसे ज़्यादा छाप रहे आज note
[chorus]
इसकी जली है, अरे भाई साहब, ये तो banger है यार
इसकी जली है, इससे आगे निकले seedhe maut
इसकी जली है, छोले चाहिए दल्ले को, of course
इसकी जली है, full power वाले रहे deal’ein फोड़
इसकी जली है, इसके बिना भी चल रहा spit dope
इसकी जली है, जली है, ugh
इसकी जली है, जली है
दल्ले की जली है, जली है, ugh
इसकी जली है, जली+जली है, जली+जली
[verse 2]
दारू पीनी है क्या? बता, करूँ upi
मूते गंदा mic पे, कलम पे तेरी uti
raw के नाम पे ये डाले टट्टी bars, दिखता भी नी hard
c+cky इतना ज्यादा, अपने गानों से भी छुटिया है
b+tchless इतना ज्यादा, लगता bumble इसको cgi
लिख दे अच्छा गलती से तो खुद पे ही ये bt खाए
आदत ही बची नी है बच्ची को जब है इज़्ज़त की तो
खाना दे दो थाली में, ये कहदे, “मोह पे पैसे ना है”
हरकत fatherless, ये रखता मदरचोद नाम गाने पे
minute नी लगेगा jabalpur के थाने नापेंगे
तो swimming छोड, मुहूर्त देख, लटक जा चार दीवारों में
आँख बंद करके बैठ, ये तेरी मय्यत के गाने हैं, f+ck
[chorus]
अरे भाई साहब, ये तो banger है यार
इसकी जली है, इससे आगे निकले seedhe maut
इसकी जली है, छोले चाहिए दल्ले को, of course
इसकी जली है, full power वाले रहे deal’ein फोड़
इसकी जली है, इसके बिना भी चल रहा spit dope
इसकी जली है, जली है, ugh
इसकी जली है, जली है
दल्ले की जली है, जली है, ugh
इसकी जली है, जली+जली है, जली+जली (yeah, ugh, ugh)
Random Lyrics
- zeamsone - przyszłość lyrics
- jaiken sakura - red and purple lyrics
- parkervs - ralph lauren lyrics
- city morgue - stupid games (demo) lyrics
- big rush & chf - nada me para lyrics
- oldpee - anakin lyrics
- block 888 - nebulosa lyrics
- personal trainer (rock) - fiddlefunk lyrics
- human zoo - spun in the sun lyrics
- ralfy the plug - hatin' on me lyrics