antara mitra & arijit singh - raat akeli thi (from "merry christmas") lyrics
रात अकेली थी तो बात निकल गई
तन्हा शहर में वो तन्हा सी मिल गई
मैंने उससे पूछा, “हम पहले भी मिले हैं कहीं क्या?”
फिर?
उसकी नज़र झुकी, चाल बदल गई
ज़रा सा क़रीब आई, और सँभल गई
हौले से जो बोली, मेरी जान बहल गई, हाँ
क्या बोली?
हाँ, हम मिले हैं १००+१०० दफ़ा
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
इक+दूसरे में हम यूँ लापता
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
रात अकेली थी तो क़िस्सा ही बदल गया
भरे से शहर में वो भीड़ सा मिल गया
मैंने उससे पूछा, “हम पहले भी मिले हैं कहीं क्या?”
फिर?
अखियाँ मिला के थोड़ा+थोड़ा सा वो मुस्काया
मुझ को भी ज़रा+ज़रा सा तो कुछ याद आया
बोला, “मैंने राज़ ये कब से ही था छुपाया”, हाँ
क्या राज़?
हाँ, हम मिले हैं १००+१०० दफ़ा
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
इक+दूसरे में हम यूँ लापता
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
कि देखूँ मैं जहाँ, तेरे ही निशाँ
हाँ, तेरे ही निशाँ, जाना फिर कहाँ?
कि तेरी चुप में भी लाखों लफ़्ज़ हैं
कि मेरे हाथ में, हाँ, तेरी नब्ज़ हैं
हाँ, हम मिले हैं १००+१०० दफ़ा
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
इक+दूसरे में हम यूँ लापता
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
हाँ, हम मिले हैं १००+१०० दफ़ा
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
इक+दूसरे में हम यूँ लापता
मैं धूल हूँ, तू कारवाँ
Random Lyrics
- mamazi - ballerina lyrics
- afterglow (mex) - solid lyrics
- sleazyworld go - 32 bars lyrics
- ann ucero - qué más da lyrics
- roshii - we can count to 9 lyrics
- wesley preis - gap year lyrics
- jvl - kein empfang lyrics
- 张杰 (zhang jie) - 不眠之夜 (white night) lyrics
- kleinstadt - halbkalter kaffee lyrics
- jade & naïa - ahí lyrics