anuradha paudwal & kedarnath bhattacharya - adayein bhi hai/अदाएं भी है lyrics
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
शराफत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
न पूछो मेरा दिल कहाँ खो गया
तुझे देखते ही तेरा हो गया
आँखों में तू, मेरे ख्वाबों में तू है
यादों के महके गुलाबों में तू है
वो सहमी नज़र
वो कमसिन उमर
चाहत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो मासूमियत
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
साँसों की बहती लहर रूक गयी
मुझे शर्म आई नज़र झुक गई
के हम उनके कितने क़रीब आ गए
ये सोच के हम तो घबरा गए
वो बांकपन
वो दीवानगी
इनायत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
मोहब्बत की दुनिया बसाने चला
तेरे लिए सब भूलाने चला
ख़ुशबू कोई उसके बातों में है
हर फैसला उसके हाथों में है
वो महका बदन
वो शर्मीलापन
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में
वो दीवानापन
वो ज़ालिम अदा
शरारत भी है
मेरे मेहबूब में
अदाएं भी है
मोहब्बत भी है
नज़ाकत भी है
मेरे मेहबूब में।
Random Lyrics
- david porter - i got you and i'm glad lyrics
- yungcryboii - day dream lyrics
- promonant - clouds lyrics
- danny g & the major 7ths - believing lyrics
- lafame - mentiras lyrics
- koi - better than my ex lyrics
- young naas - à la tombée de la nuit lyrics
- david zippel, cy coleman - what you don't know about women lyrics
- lupo prospero - trapped (feat. ggneeks) lyrics
- оу74 (ou74) - от рассвета (from dawn) lyrics