anuradha paudwal - phool gulab ka lyrics
फूल गुलाब का
फूल गुलाब का
लाखों में हज़ारों में एक चेहरा जनाब का
फूल गुलाब का
हाँ झोंके सुरूर के
झोंके सुरूर के
ऐसी तारीफ़ें, तारीफ़ें
ऐसी तारीफ़ें करना सीखे कोई हुज़ूर से
फूल गुलाब का..
हाँ झोंके सुरूर के..
गोरे गोरे हाथों में मेंहदी महकती है
गोरे गोरे हाथों में मेंहदी महकती है
फूल सी कलाई में चूड़ी खनकती है
चूड़ी खनकती है
मौजें चनाब की, मौजें चनाब की
माथे पे चमकती हैं बिंदिया हिजाब की
फूल गुलाब का..
खुश्बुओं के साये में क्या क्या गुल बूटे हैं
खुश्बुओं के साये में क्या क्या गुल बूटे हैं
प्रेम रंग सच्चा है बाकी रंग झूठे हैं
बाकी रंग झूठे हैं
मौसम जवान है, मौसम जवान है
तौबा बोलूं क्या बोलूं मुश्किल में जान है
झोंके सुरूर के..
थमीं थमीं लहरे हैं रुका रुका पानी है
थमीं थमीं लहरे हैं रुका रुका पानी है
तेरी मेरी आँखों में रात की कहानी है
तेरी मेरी आँखों में रात की कहानी है
रात की कहानी है..
वादा बहार का
वादा बहार का
उम्र भर गाएंगे नग़्मा ये प्यार का
फूल गुलाब का
लाखों में हज़ारों में एक चेहरा जनाब का
झोंके सुरूर के
ऐसी तारीफ़ें करना सीखे कोई हुज़ूर से
ओ..
(फूल गुलाब का
लाखों में हज़ारों में एक चेहरा जनाब का) x 2
Random Lyrics
- night color - remedy lyrics
- ufo361 - gewinn lyrics
- diljit dosanjh - move your lakk lyrics
- varen b. - azaliz azaliz lyrics
- rachel wammack - hard to believe lyrics
- chuka hurtado - volándote lyrics
- lewa - maravillas lyrics
- $haringun - девочка - мечта lyrics
- lanna rodrigues - outra vez lyrics
- stephen malkmus - grown nothing lyrics