anurag mishra - kal lyrics
Loading...
[anurag mishra “kal” के बोल]
[verse 1]
कैसा था मेरा बेबस+सा, बिखरा कल
तूने बाहों में अपने थामा+समेटा कल
अब से मेरा आज तेरा
तेरा ही है बाक़ी मेरा हर एक पल
कितना सुनहरा होगा सवेरा कल (कल, कल, कल)
अब तो बेताब हूँ मैं जीने को मेरा कल
[verse 2]
तुझसे मिला, ज़िंदगी को मतलब है, हाँ, मक़सद है
तुझसे मिले ज़िंदगी को पर
वो पर जिन से सपने जो थे मेरे ठहरे हुए हैं उड़े, उड़े
इस पल की आरज़ू में हम थे कब से खड़े, हाँ, खड़े
खुदगर्ज़+सी ख्वाहिश मेरी
तुझसे नहीं तो कैसे सवारेंगे कल?
[outro]
कैसा था मेरा बेबस+सा, बिखरा कल (कल, कल, कल)
पर अब बेताब हूँ मैं जीने को मेरा कल
Random Lyrics
- ato arman - dito ka lang lyrics
- monument of a memory - six feet deep lyrics
- aliyah's interlude - miniskirt lyrics
- martin foxx - monogatari lyrics
- faron young - baby jesus lyrics
- chanel baby - let it snow lyrics
- maeve noiré - crash site lyrics
- tara$gay - поlтавsкий аnал lyrics
- tiny boost - real for real lyrics
- lxstk1 - aircut jeans lyrics