azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit anand - alvida lyrics

Loading...

[arijit anand “alvida” ft. sourjya ghosh के बोल]

[intro]
ये आ गये किस गली, हम कहाँ?
यादें तेरी बन गई हैं दुआ
जिन्हें लेके रातों में सोते थे हम
तकिए के नीचे से गुम है कहाँ?

[pre+chorus]
तो तेरा+मेरा साथ यही तक था
फिर मिलेंगे हम कहाँ?
मेरी हंसी है कह रही
“शायद है ये अलविदा”

[chorus]
तेरा+मेरा साथ यही तक था
फिर मिलेंगे हम कहाँ?
मेरी हंसी है कह रही
“शायद है ये अलविदा”

[bridge]
रा रा रा रा रा रा रा रा रा
रा रा रा रा रा रा रा रा रा

[guitar solo]
[verse]
राह में गिर पड़े भी जो हम
खुद से ही अब उठेंगे कदम
ये हवाएं भी ताज़ी लगे
ख्वाहिशें मुझसे राज़ी लगे
राहें भी जब सिमट जाएंगी
खुद नई राह बन जाएगी
ऐसे ही तो चले हैं जहाँ
इतनी भी मुश्किलें हैं, कहाँ?
तेरे साथ ही चलता था
माना तू था हमसफ़र
अब अकेले ही सही, पर कट जाएगा सफ़र

[chorus]
तेरा+मेरा साथ यही तक था
फिर मिलेंगे हम कहाँ?
मेरी हंसी है कह रही
“शायद है ये अलविदा”

[guitar solo]

[outro]
अलविदा



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...