azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit anand - khwaab lyrics

Loading...

[arijit anand “khwaab” के बोल]

[verse 1]
हाँ, तेरी गली में चाँद भी बहका जाए
तेरे सामने वो शरमाए
है काजल भी सतरंगी+सा बन जाए
तेरी आँखों में ये जब समाए

[pre+chorus]
तू परियों जैसी, मन कहे
कितना भी कह लो, कम लगे

[chorus]
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे

[post+chorus]
mm+mm+mm, mm+mm
नन+ना+रा, नन+ना+रा
ओ, ओ+ओ, ओ+ओ+ओ
ओ, ओ+ओ, ओ+ओ+ओ

[instrumental break]
[verse 2]
तू आ गया, ग़म बह गया
मैंने तराशे हैं थोड़े से पल प्यार के
तुमने करी यूँ रोशनी
हमको तो दिखता नहीं कुछ तेरे सामने
तू आ गया, ग़म बह गया
मैंने तराशे हैं थोड़े से पल प्यार के
तुमने करी यूँ रोशनी
हमको तो दिखता नहीं कुछ तेरे सामने

[pre+chorus]
तुझे चादरों+सा मैं ओढ़ूँ तो तुझमें
ये दुनिया सिमट जाती है
मेरी आँखों से बस तेरी आँखों तक ही
ये दुनिया तो रह जाती है

[chorus]
ले रहा हूँ जो, साँस हो मेरे
छेड़ जाऊँ जो, साज़ हो मेरे
ख़्वाब हो मेरे, राज़ हो मेरे
सौ दुआ करी तो आज हो मेरे

[post+chorus]
mm+mm+mm, mm+mm
नन+ना+रा, नन+ना+रा
ओ, ओ+ओ, ओ+ओ+ओ
ओ, ओ+ओ, ओ+ओ+ओ



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...