arijit anand - shor lyrics
Loading...
[arijit anand “shor” के बोल ]
[chorus]
आज शोर मेरा, न सुने है जहाँ
कल सुनेगा मेरे, सन्नाटे भी
आज राह मेरी, मै चलू तन्हा
कल चलेगी मेरे संग भीड़ भी
[verse 1]
वक़्त बीतेगा ही, इसको है बीतना
आसमाँ दो मुझे, उसपे है लिखना
आनधिया आएंगी, मुझको ले जाएंगी
उस शहर मे जहा, है मुझे रहना
जिस शहर मे खुशी मुफ़्त है मिले
आँसुओ की वजह, हो सुकून
मर्ज़िया ही चले, रोक+टोक न हो
दिल करे जो करू, न रुकु
[verse 2]
गूँजा सा मै तारा हु, रो रहा बेचारा यहा
हु मै ज़मीन पे मगर, घर आसमान
मेरी जो कहानी है, सबको ही सुनानी मुझे
दिल मे मेरे, कब तक इन्हे, रखूँगा मै?
जग+जग के राते बिताई, चन्दा से करके लड़ाई
है क्यू तू बाथ वहा पे? तू तो है मेरी जगह पे
[chorus]
आज शोर मेरा, न सुने है जहाँ
कल सुनेगा मेरे, सन्नाटे भी
आज राह मेरी, मै चलू तन्हा
कल चलेगी मेरे संग भीड़ भी
Random Lyrics
- lucky luke - in for the kill lyrics
- pharage - love is dead lyrics
- sm0ku - buja mnie na boki lyrics
- threemus - twilight lyrics
- paranoid 1966 - moría x ti lyrics
- уже слишком (uzhe slishkom) - электроденс (electrodance) lyrics
- kid travis - right hand lyrics
- bjounz - unorthodox (freestyle) lyrics
- kima (fra) - no makeup lyrics
- amara - hva skjera b? lyrics