
arijit saikia - uske bina mai lyrics
Loading...
यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन
यह हसीन चेहरा हँसते रहे पूरे दिन
ये लंबी ज़ुल्फ़ें उड़ते रहें पूरे दिन
कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं
कैसे शुरू करूँ बातें उससे
कैसे कहूँ चाहता हूँ तुझको
कैसे जियूँगा उसके बिना मैं
उसके बिना मैं
याद है वो पल जब बातें करने को तरसते थे
याद है वो पल जब मुलाक़ातें करने को तरसते थे
धीरे+धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे
धीरे+धीरे बात बढ़ने लगी थी कि नज़रअंदाज़ करने लगे
कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं
कैसे किया तूने अनदेखा मुझको
क्यों तूने रुलाया मुझको
अब कैसे जियूँगा तेरे बिना मैं
तेरे बिना मैं
Random Lyrics
- adamn killa & blank body - relax lyrics
- leatherjacks - persona non grata lyrics
- scellé123 - j'men fou lyrics
- ankhlejohn - found you lyrics
- chris holt - i can only be myself lyrics
- roy knox - in my head lyrics
- dežo ursiny & ivan štrpka - so synom v zoo lyrics
- joshface - who killed the world? lyrics
- santa cecilia & semionauta - the dream in which i am not bleeding lyrics
- kumacole - falling in love lyrics