azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh, annkur r pathakk & sachin urmtosh - mera hua (arijit singh) lyrics

Loading...

[arijit singh “mera hua (arijit singh)” के बोल]

[instrumental intro]

[verse 1]
मिल के तुझसे, बेहतर खुद से
हो गए हैं हम, तेरी कसम
छू के जबसे, महके तुझसे
खो गए हैं हम, तेरी कसम

[pre+chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या

[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ

[instrumental break]

[verse 2]
मैं तुझे देख के सोचता हूँ यही
क्यों मेरे पास है एक ही ज़िंदगी
है सितम उसपे ये, देर से तू मिला
डर है ये भी कि तू खो ना जाए कहीं
मैं तेरे वास्ते छोड़ दूँ हर ख़ुशी
बदले में जो मिले तेरा ग़म एक भी
[pre+chorus]
तू जो मेरा तो मैं चाहूँ
इस दुनिया से भी क्या

[chorus]
दोनों जहानों से बढ़ के तू मेरा हुआ
इश्क़ मुहानों पे धड़के, तू मेरा हुआ
लाख बहानों से लड़ के तू मेरा हुआ
कितनी ज़ुबानों पे चढ़ के तू मेरा हुआ

[instrumental outro]



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...