arijit singh feat. tanishk bagchi - thodi jagah (from "marjaavaan") lyrics
Loading...
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी देके मैं तुझे, तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीं तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं, तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा, जितनी दफ़ा मैं, तुझ पे है आता मुझको यक़ीं
सबसे मैं जुदा होके अभी, तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे, दिलाऊँ मैं यक़ीं तुझे
रहूँ होके तेरा सदा, बस इतना चाहता हूँ मैं
थोड़ी जगह देदे मुझे, तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
Random Lyrics
- skone lyrics lyrics
- who boy - one hundred 100 lyrics
- jadakiss - closure lyrics
- dither - hunt you down lyrics
- fokke simons - opties open lyrics
- koniec lata - magik lyrics
- zakiel - hermandad de pecadores lyrics
- deep impact - szlaufowice lyrics
- big sean - shorter* lyrics
- hobbie stuart - lovebite lyrics