arijit singh & jonita gandhi - aahista lyrics
Loading...
तुम, मिलो रोज़ ही
मगर, है ये बात भी
मेरे होना आहिस्ता+आहिस्ता
मेरे होना आहिस्ता+आहिस्ता
तुम, मेरे हो रहे, या हो गए, या है फ़ासला
पूछे दिल तो कहूँ मै क्या भला
दिल सवालों से ही ना दे रुला
होता क्या है आहिस्ता+आहिस्ता
होना क्या है आहिस्ता+आहिस्ता
दूरी ये कम ही ना हो
मै नींदों में भी चल रहा
होता है कल बेवफा
ये आता नहीं चल रहा
लाख वादे जहाँ के झूठे है
लोग आधे जहाँ के झूठे है
मेरे होना आहिस्ता+आहिस्ता
मेरे होना आहिस्ता+आहिस्ता
मैंने बात, ये तुमसे कहनी है
तेरा प्यार, ख़ुशी की टहनी है
मैं शाम, सहर अब हँसता हूँ
मैंने याद तुम्हारी पहनी है
मेरे होना आहिस्ता आहिस्ता
होता क्या है आहिस्ता+आहिस्ता
होना क्या है आहिस्ता+आहिस्ता
Random Lyrics
- 張敬軒 & 林家謙 (hins cheung & terence lam) - 聽風 (wind) (the perfect match live) lyrics
- claudio villa - madonnella del torrente lyrics
- sala$ (usa) - super saiyan flex lyrics
- yg teck & young moose - loaded lyrics
- lil tracy - most of my bestfriends all dead* lyrics
- bleeding through - just another pretty face (2002 version) lyrics
- cosmic joke - cosmic joke lyrics
- oyoshe - metà strada lyrics
- infekt - game on (decimate remix) lyrics
- ricky jessurun - rules of the broken-hearted lyrics