azlyrics.biz
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

arijit singh - dua karo lyrics

Loading...

[verse 1: arijit singh]
सारा जग घूमेया मैं
सारे रास्ते ढूँढेया मैं
अपने घर का पता
जाने क्यूँ भुलेया मैं
इस मोड़ से मूड गया मैं
औरों से क्यूँ जुड़ गया मैं
अपनों से ही ख़ता
जाने क्यूँ कर गया मैं

[pre-chorus]
माफ़ी मिल जाये मुझे
आँसू थम जाए मेरे
बात ये सुन ले वो ख़ुदा

[chorus]
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लई

[verse: bohemia]
हाँ तू मुझे रोने दे
सारी रात तक तकलीफ़ मुझे होने दे
मेरा चनों क़रार मुझे खोने दे
बेचैन मैं रहूँ सारी दुनिया को चैन से सोने दे
मैंने क्या किया
अपनों के साथ मैंने क्या किया
मैंने धोखा सबको ही है दिया
अपनों को हार के मैं जिया
तो क्या जिया
किस काम की है जीत
बस नाम की है जीत
नशा जाम भी है जीत
साला हराम भी है जीत

[chorus]
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज कोई दुआ करो मेरे लई
की आज इस रात की कोई सुबह करो
कोई सुबह करो मेरे लई



Random Lyrics

HOT LYRICS

Loading...