arijit singh - fitoor lyrics
[intro]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं
तू धुँध है खो जाऊँ मैं
खो जाऊँ मैं
तेरी आवारगी बन जाऊँ मैं
तुझे दिल की ज़ुबाँ समझाऊँ मैं
[pre+chorus]
तू छाँव है सो जाऊँ मैं, तू धुँध है खो जाऊँ मैं
तू वो नशा जो सर चढ़े तो आसमानों में उड़ जाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं, बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[verse]
बेवजह बातों में खो ना जाए
इस पल का जादू, सुन लो, मेरे हुज़ूर
आलसी रातें यूँ बीत जाएँ
फिर चली जाऊँ तो ना मेरा क़ुसूर
[pre+chorus]
तू रुक ज़रा, फ़रमाऊँ मैं, ठहर तो जा, दोहराऊँ मैं
मेरा वजूद है तू ही, तुझी में ख़ुद को ढूँढ लाऊँ मैं
[chorus]
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं
छाया है यूँ तेरा सुरूर, जिस रंग कहे रंग जाऊँ मैं
तेरे नशे में हूँ मैं चूर, जिस जोग कहे रम जाऊँ मैं
तेरा ये इश्क़ मेरा फ़ितूर, तू जो भी कहे बन जाऊँ मैं. बन जाऊँ मैं
[chorus]
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
ये इश्क़ की बारिश हुई, मुझको तेरी ख़्वाहिश हुई
लगता है आज कि बेपनाह मोहब्बत की एक नुमाइश हुई
[outro]
पा सा रे नि सा, सा रे गा रे
सा रे गा मा रे नि सा रे सा
Random Lyrics
- friday nights - grow for you lyrics
- incognito - into you lyrics
- delilah bon - witch lyrics
- bayang barrios - sanggol sa sinapupunan lyrics
- naota999 - school days lyrics
- tiimo2010 - joggingpants lyrics
- song xinran - black baccara lyrics
- stoopkeed - make this possible lyrics
- banda al9 - pobre menina lyrics
- jesse boykins iii - kind and nasty lyrics